अपने लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन कम ही लोग होते हैं जो दूसरों के लिए अपना खून-पसीना बहाते हैं, और जब कामयाबी मिलती है तो वो खुशी दोगुनी होती है. ऐसा ही कुछ आपको फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में देखने को मिलेगा. एक कला और उस कला के महारथियों की दो टीम. दोनों टीम के मिलने से होता है एक कारनामा जो किसी तीसरे की खुशी और उम्मीदों के लिए होती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों टीम एक होने के बजाय डांस के मैदान में अलग-अलग उतरने का फैसला लेती हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
कहानी है लंदन में बसे पंजाबी फैमिली के एक डांसर सहज (वरुण धवन) और पाकिस्तानी फैमिली की डांसर इनायत (श्रद्धा कपूर) की. दोनों अलग मजहब, अलग देश के होने के अलावा दो अलग लोकल डांसिंग ग्रुप (स्ट्रीट डांसर और रूल ब्रेकर्स) के होने के कारण एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं. दोनों ग्रुप के बीच अक्सर डांस मुकाबला होता रहता है और दोनों ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
फिर आता है डांसिंग चैंपियन मुकाबला ‘ग्राउंड जीरो’, जिसे दोनों टीम पाना चाहती हैं. जहां एक ओर इनायत इस खिताब को शरणार्थियों की मदद के लिए जीतना चाहती है, तो वहीं सहज इसे अपने बड़े भाई (पुनीत पाठक) के डांसिंग चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए जीतना चाहता है. लेकिन इस खिताब के लिए कॉपिटीशन में और भी कई बेहतर से बेहतर टीम हैं, जिसमें से एक टीम बेस्ट है.
बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों की टक्कर, पहले दिन कमाई में कौन मारेगा बाजी?
अब इस बेस्ट टीम को हराने के लिए सहज और इनायत की डांसिंग ग्रुप को एक होना पड़ेगा. सहज और इनायत दोनों के लिए यह खिताब भी जरूरी है और दोनों एक दूसरे का साथ भी नहीं देना चाहते. ऐसे में क्या दोनों टीम एक-दूसरे का साथ देगी या फिर अकेले ही ग्राउंड जीरो के खिताब को पाने की कोशिश करेंगी. वैसे तो आपको अब तक फिल्म का हिंट मिल गया होगा लेकिन कहानी उतनी भी सिंपल नहीं है. ग्राउंड जीरो के फाइनल तक आते-आते कई ट्विस्ट्स और कई सीक्रेट्स सामने आएंगे.
एक्टिंग