दीपिका पादुकोण ने सोमवार को अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. वे हॉलीवुड की मशहूर फिल्म दि इंटर्न के रीमेक में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर अहम भूमिका में हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. दीपिका के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं वो फिल्में कौन-कौन सी हैं.
*आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस ने किया था और इसकी कहानी विन्सटन ग्रूम ने लिखी थी. फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था. लाल सिंह चड्ढा में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान हैं.
जमाई राजा फेम एक्टर रवि दुबे ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत इतने करोड़
*बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके हैं. द गर्ल ऑन द ट्रेन का हिंदी वर्जन 8 मई, 2020 को रिलीज किया जाएगा. कीर्ति कुल्हारी भी इस फिल्म में नजर आएंगी.
*सुशांत सिंह राजपूत हॉलीवुड फिल्म "फॉल्ट इन ऑवर स्टार" के हिंदी रीमेक 'किज्जी और मैनी' में नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म लंबे समय से पाइपलाइन में हैं. मूवी को कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना करना पड़ा. जिसके चलते इसकी रिलीज में देरी हो रही है. फिल्म के 6 May 2020 को रिलीज होने की खबरें हैं.
मोना सिंह की शादी को 1 महीना पूरा, एक्ट्रेस ने शेयर किए वेडिंग वीडियो