देशभर में सीएए और एनआरसी के विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक नए मुहिम की शुरुआत की गई है और यह बुर्के से आजादी की मुहिम. बीजेपी ने इससे पहले तीन तलाक के खिलाफ मुहिम चलाया और इसे कानूनी तौर पर खत्म कराया.

- पिछले साल खत्म कराया गया तीन तलाक बिल
- अब बुर्के से आजादी का समयः बीजेपी सांसद
तीन तलाक के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुर्के से आजादी की मुहिम शुरू की है. कर्नाटक की उडुपी चिकमगलूर सीट से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने मुस्लिम महिलाओं से कहा कि अब बुर्के से आजादी का समय आ गया है.
मुस्लिम समाज की महिलाओं से आह्वान करते हुए बीजेपी की महिला सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि अब बुर्के से आजादी का समय आ गया है, लेकिन आप लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर गुमराह करके सरकार से लड़ने के लिए कहा जा रहा है, जबकि इसका भारतीयों से कोई मतलब नहीं है.