सुप्रीम कोर्ट में आज CAA पर सुनवाईकानून के खिलाफ दायर की गई 141 याचिकाचीफ जस्टिस बोबडे की बेंच करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. देशभर में इस कानून के खिलाफ बीते कई दिनों से प्रदर्शन जारी है और लोग सरकार के फैसले के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. अदालत में इस कानून के खिलाफ 141 याचिकाएं दायर की गई हैं, जबकि एक याचिका समर्थन में और एक याचिका केंद्र सरकार ने दाखिल की है. चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे की अगुवाई में होने वाली इस मामले की सुनवाई तीन जज करेंगे, जिनपर पूरे देश की नज़र रहेगी.


चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे


हाल ही में चीफ जस्टिस बने जस्टिस एस. ए. बोबडे इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ की अगुवाई कर रहे हैं. जस्टिस बोबडे के पद संभालते ही ये पहला बड़ा मामला है, जिसकी वजह से पूरे देश की उनपर नज़र है. नागपुर से लॉ की पढ़ाई कर चुके जस्टिस बोबडे इससे पहले कई अहम मामलों की सुनवाई कर चुके हैं. बीते दिनों अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले का जो फैसला आया, उस मामले में भी जस्टिस एस.ए. बोबडे पीठ का हिस्सा थे. इसके अलावा आधार कार्ड, पटाखों की बिक्री समेत अन्य मामलों के फैसलों में भी जस्टिस बोबडे की अहम भूमिका रही है.


जस्टिस अब्दुल नज़ीर


चीफ जस्टिस के बाद इस बेंच में जस्टिस अब्दुल नज़ीर दूसरे जज हैं. जस्टिस नज़ीर भी अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही बेंच का हिस्सा रह चुके हैं. जस्टिस अब्दुल नज़ीर ने 1983 में वकालत की शुरुआत की. उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की, बाद में वहां बतौर एडिशनल जज और परमानेंट जज कार्य किया. 17 फरवरी, 2017 को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज कार्यभार संभाला.