बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगी हिमेश की टक्कर, क्या होगा अंजाम?

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भ‍िड़ंत कोई नई बात नहीं. अक्सर ऐसा होता है कि एक ही तारीख पर कई फिल्में रिलीज होती है और फिर किसी न किसी फिल्म को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है. आने वाले शुक्रवार को भी दर्शकों को कुछ ऐसा ही माहौल बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा. इस हफ्ते जहां पंगा और स्ट्रीट डांसर की टक्कर हुई है, वहीं अगले शुक्रवार को हिमेश की फिल्म कई फिल्मों से क्लैश करने वाली है.


हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और इसी दिन पागल-ए-आजम, जवानी जानेमन और गुल मकई भी रिलीज होगी. हिमेश की फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की बात करें तो ऐसा लगता नहीं है कि हिमेश इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू चला पाएंगे. वहीं सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला की जवानी जानेमन के पहले दिन 3 करोड़ रुपये का बिजनेस करने की उम्मीद है.


सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया


ट्रेड विशेषज्ञों का यह है मानना


पागल-ए-आजम से हिमेश की फिल्म को कोई खास नुकसान होता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि ये एक काफी कम बजट की फिल्म है. इसे शायद ही ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए. वहीं बात करें मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर आधारित फिल्म गुल मकई की तो ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि ये फिल्म मल्टीप्लेक्सेजेज में दर्शकों को आकर्षित करती है. हालांकि कहना होगा कि सारा खेल माउथ पब्लिसिटी से बदल जाता है.